लाइफ लाइन बोर्डिंग स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग सम्पन्न।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार मनीष तिवारी
स्थानीय उपनगर स्थित लाइफ लाइन बोर्डिंग स्कूल में पूर्व सूचना के अनुसार पैरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग रखा गया। समय को ध्यान में रखते हुए सभी स्टूडेन्टस अपने पैरेन्ट्स के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए और अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट कापियाँ देख रहे थे एवं अपनी सुझाव प्रस्तुत किये। सभी कक्षाध्यापक पैरेन्ट को सुझाव दिये कि बच्चे को उचित ड्रेस में स्कूल में भेजे,कापी, किताब स्वयं चेक करें व डायरी स्वयं देखे एवं साइन करें।जरूरत पड़ने पर स्वयं कक्षाध्यापक से सम्पर्क करे तथा नये सत्र को देखते हुए हमारे विद्यालय में अपने आसपास,पड़ोस से बच्चों का एडमिशन के लिए सभी कक्षाध्यापक पैरेन्ट्स से अनुरोध किए। कार्यक्रम के मुख्य संचालक सत्येन्द्र यादव पहले ही सभी कक्षा अध्यापक को आवश्यक निर्देश दे दिये थे। कार्यक्रम सफल रहा। इस अवसर पर सभी कक्षाध्यापक मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रबंधक इरशाद आलम,स्कूल के सभी स्टाफ नियाज सर, जावेद सर,श्यामल किशोर तिवारी, नर्वदेश्वर तिवारी,नूर मुहम्मद सर अफजल सर, सत्येन्द्र यादव, मन्जरी मिस, रागनी मिस,सिम्पी मिस,अब्दुल्लाह सर, नन्दनी मिस मन्जरी मिस, स्वेता मिस, पूजा मिस सुमन,मानसी सिंह इत्यादि मौजूद रहे।