प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज पतिलार में स्थित शिव मठ परिसर में महाशिवरात्रि महोत्सव के आयोजन के संबंध में श्री श्री एक हजार आठ श्री फलाहारी बाबा के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन में प्रात पांच बजे भगवान भोलेनाथ का दूध अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद नौ बजे भव्य शोभायात्रा, शाम पांच बजे महिलाओं द्वारा भजन का कार्यक्रम, शाम छह बजे भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार एवं रात्रि नौ बजे भगवान भोलेनाथ की महा आरती की जाएगी।व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गरीब कन्याओं की सामूहिक शादी संपन्न कराई जाएगी।युक्त बैठक में शिव पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थितमौजूद रहे।