प्रभात इंडिया न्यूज़,संवाददाता,लौरिया।
प्रखंड के व्यासपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में प्राथमिकी अभियुक्त को समकालीन अभियान के तहत लौरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि लौरिया पुलिस ने व्यासपुर गांव निवासी बच्चा साह पिता मोहन साह, लड्डु साह पिता फरेश साह और अशोक साह पिता भरत साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।