प्रभात इंडिया न्यूज़,संवाददाता, लौरिया।
नरकटियागंज से पत्नी को परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस घर लौटने के क्रम में सामने से आ रही बाइक के टक्कर में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, एक टेंपू चालक ने सड़क पर गिरे पति-पत्नी को टेंपू में बिठाकर लौरिया अस्पताल पहुंचाया। घटना नरकटियागंज-लौरिया मार्ग में स्थित गोबरौरा फाल के समीप की है। दोनों पति-पत्नी की स्थिति काफी गंभीर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल की पहचान भैरोगंज थानाक्षेत्र के बासगांव मंझरिया के अमर राम के पुत्र रामलखन राम और उनकी पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर लौरिया से बाजार कर वापस टेंपू पर बैठकर घर जा रही एक महिला टेंपू से गिर गई, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा। घायल महिला की पहचान गोनौली डुमरा पंचायत के भेड़ीहारी टोला गांव के मधुसूदन राव की पत्नी बबुनती देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार टेंपू किसी बड़े पत्थर से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गया था। महिला टेंपू में बाएं बगल बैठी थी और टेंपू के अनियंत्रित हो जाने पर वह सड़क पर गिर गई,जिससे उसका माथा फट गया है।साथ ही उसे अंदरुनी चोटें भी आई हैं।