प्रभात इंडिया न्यूज़,संवाददाता, लौरिया।
नगर पंचायत लौरिया के वार्ड तीन के लोगों का बिजली कनेक्शन विभाग द्वारा काटने पर नाराज़ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बिल सुधार करने हेतु विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। जिसमें मोकरी निवासी राजा खा एवं जलील खा सहित अन्य ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि बिल गलत आया है, जिससे भुगतान नहीं किया गया है और कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया है। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को आवेदन देकर बिल सुधार होने पर भुगतान की बात कही है। वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिए जाने से लोगों कि परेशानी बढ़ जाने की बात बताई है। उन्होंने विजली विभाग के एसडीओ का ध्यानआकृष्ट कराते हुए बिजली बिल में सुधार करने कि मांग कि है।