ClUKTFNuYXBjaGF0LzEzLjI3LjAuNDIgKFNNLUE1NDZFOyBBbmRyb2lkIDE0I0E1NDZFWFhTQkNZQTIjMzQ7IGd6aXApIFYvTVVTSFJPT00QvomFrO0B

सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को वाहन ने रौंदा।

प्रभात इंडिया न्यूज़,संवाददाता,लौरिया।

लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग एन एच सात सौ सताइस मंगुराहा नया बस्ती के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत। शनिवार के दिन मंगुराहा नयाइ बस्ती के पास सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को वाहन ने रौंदा। वही वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजने की प्रक्रिया में लगी है। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान मठिया पंचायत के मंगुराहा नया बस्ती निवासी स्व. छठु ठाकुर के पुत्र नथुनी ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक सड़क पर चलने के क्रम में घटना के शिकार हो गए। घटना कैसे हुई पुलिस हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
वहीं घटना से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!