डा के घर रहती थी नाबालिग, डॉ को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
संवाददाता, लौरिया।
थाना क्षेत्र के एक डॉ की नौकरानी से दुष्कर्म मामले गिरफ्तारी हुई है। डॉ पर उनके ही घर में रहकर काम करने वाली नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता बगहा क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने पीड़ित किशोरी को अपने संरक्षण में लेते हुए मेडिकल व बयान के लिए बेतिया भेज है। जब कि आरोपित डॉ को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार लौरिया के रहने वाले डॉ पूर्व में बगहा क्षेत्र में कही अपना क्लीनिक चलाता था जहां पीड़ित नाबालिग उनके क्लीनिक में साफ-सफाई का काम करती थी। डॉ ने नाबालिग को अपने घर पर खाना बनाने व अन्य कार्य हेतु रख लिया। आरोप है कि इसी बीच डॉ ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता की सूचना पर उसके परिजन बगहा से डॉ के आवास पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता को मेडिकल के लिए बेतिया भेजा गया है। डॉ को उसके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।