प्रभात इंडिया न्यूज़/भतहां अजय गुप्ता
भितहा प्रखंड में फैक्स चुनाव के लिए दूसरे दिन दर्जनों नामांकन दाखिल चलता रहा! जहां सुबह से प्रखंड मुख्यालय पर अभ्यर्थियों व उसके समर्थको कि भीड़ जुटी रही, नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अलग अलग फैक्सो के लिए अलग अलग काउंटर बनाना गया है! अभ्यर्थियों कि सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाना गया है! बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार पंडित ने बताया कि दूसरे दर्जनों संख्या अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, प्रक्रिया लगाता 13 नवंबर तक चलेगा और 14,15,16, नवंबर को कागजात कि समीक्षा एवं नाम वापसी कि प्रक्रिया होनी है एवं 19 नवंबर को प्रतीक चिह्न आवंटिक किया जाएगा! और 26 नवंबर को मतदान होना और 27 नवबंर को मतगणना होना है वहीं दूसरे दिन के नामांकन में खैरवा फैक्स से सुरेश राय, व शारदा राय, परसौना से जितेंद्र कुमार पाण्डेय, भुईधरवा फैक्स से फूलमती देवी एवं सचिन पटेल एवं मानपुर फैक्स से इंदल यादव, चिलवानिया से सुनीता देवी, डीही पकड़ी से सुशीला देवी एवं राजकुमार कुमार यादव ने अध्यक्ष पद के लिए, दौरान विभिन्न फैक्सो के लिए सदस्य पद पर अन्य अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया! नामांकन कि प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रखंड मुख्यालय के गेट पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम मौजूद रही