प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जायसवाल

बगहा, समस्तीपुर मंडल कार्यालय स्थित मंथन सभागार में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में समिति सदस्य राकेश सिंह ने क्षेत्र से जुड़े रेलवे संबंधित समस्याओं के निराकरण की तरफ डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराया।बैठक में श्री सिंह द्वारा उठाये गए मुद्दों में बगहा और हरिनगर स्टेशन पर शुद्ध पेयजल और शौचालय की उत्तम व्यवस्था करने बगहा,खरपोखरा,भैरोगंज,हरिनगर,चमुआ और नरकटियागंज के लोगों को बगहा से बेतिया जिला मुख्यालय जाने के लिए कार्यालय अवधि को देखते हुए सुबह में और शाम में वापसी हेतु सवारी गाड़ी शुरू करने,कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस,गांधीधाम व हमसफ़र एक्सप्रेस का बगहा में ठहराव सुनिश्चित करने,बगहा स्टेशन पर स्थायी स्टेशन अधीक्षक नियुक्त करने,हरिनगर स्टेशन पर रैक पॉइंट होने के कारण उड़ने वाली धूल से बचाव हेतु पानी का छिड़काव करने,बगहा स्टेशन पर माल गोदाम तक प्लेटफॉर्म का विस्तार करने,महिला और वीआईपी यात्रियों के लिये अलग वेटिंग रूम बनाने,महिला,वृद्ध और दिव्यांग के लिए अलग टिकट काउंटर,बगहा आरओबी के दोनों तरफ सुविधाजनक सीढ़ी निर्माण,व्यवसायियों को मनमाने तरीके से रेंट वसूली को रोकने आदि माँग शामिल रहे।बैठक में समिति की सचिव सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति सहित रेलवे के तमाम पदाधिकारी गण और डीआरयूसीसी सदस्य गण अमित कुमार गुप्ता,अरुण कुमार गुप्ता,कृष्णा कुमार,मार्टण्ड नारायण सिंह,अनुराग कुमार,कुणाल कुमार,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।वही श्री सिंह के मनोनयन पर एनडीए कार्यकर्ताओं और आमजन ने प्रसन्नता ब्यक्त की है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!