बगहा नप कार्यालय परिसर मे ठंड मे आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को दी गयी वर्दी।सफाई कर्मी को मिलेगी

 

बगहा नगर परिषद में कार्यरत आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी अब वर्दी व ड्रेस कोड में दिखेंगे।वही सफाईकर्मी अब सड़कों पर झाड़ू अपने ड्रेस में लगाते नजर आएंगे।ठण्ड के इस मौसम मे बगहा नगर परिषद के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के बीच गुरुवार को गर्म वर्दी जैकेट,शर्ट,लोअर (कपड़ा) का वितरण किया गया।कड़ाके की ठंड में वर्दी मिलने पर सफाई कर्मी खुश दिखे।इस कार्यक्रम की शुरुआत बगहा नप कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा,सभापति व उपसभापति पुष्पा गुप्ता,रश्मि रंजन,दास एंड कंपनी एनजीओ संचालक प्रेम कुमार दास संयुक्त रूप से की।बगहा नप कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा व एनजीओ संचालक प्रेम कुमार दास ने बताया कि नगर परिषद मे 125 से अधिक आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी कार्यरत है।इन्हीं के कंधों पर नगर की सफाई व्यवस्था है और नगर की सफाई दिन-रात पूरी तत्परता के साथ की जा रही है।कर्मचारियो का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है,ठंड लगातार बढ़ने के कारण रात मे सफाई करने के बाद कर्मचारियों को परेशानिया होती थी।इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से उन्हें गर्म वर्दी पलब्ध कराया जा रहा है।मकसद है,कि सफाई कार्य में ठंड बाधा न बने।उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जहां-तहां गंदगी नही फैलाए और निर्धारित स्थान पर रखे,डस्टबीन में ही कचरा डालें।मौके पर जेई प्रदीप कुमार,पार्षद कुंदन सिंह,अजय सहनी,मो गयासुदीन आदि मौजूद थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!