गुटखा लदे ट्रक लूट कांड का अप्राथमिकी अभीयुक्त गिरफ्तार

 

लौरिया (प्रियतम कुमार)| गुटखा लदे ट्रक लूट कांड का पांचवा अप्राथमिकी अभियुक्त को लौरिया प्रभु चौक से गिरफ्तार कर लिय गया है। इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत अगस्त माह मे लौरिया क्षेत्र से एक ट्रक पर लदे गुटखा ट्रक सहित लूट लिया गया था। गुप्त सुचना मिली थी कि ट्रक समेत गुटखा लूट कांड का एक आरोपी शिकारपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर वार्ड चार निवासी विक्रम सहनी का पुत्र कुंदन कुमार सहनी उर्फ पवन कुमार लौरिया प्रभु चौक पर किसी काम से आ रहा है। वही उसे दबोच लिया गया। बता दे कि विगत 14 अगस्त को एनएच -727 से बेतिया गाड़ी खाली कराकर एक ट्रक चालक वापस यूपी जा रहा था, उसी. ट्रक से दो व्यक्तियों द्वारा लौरिया में 42 बोरा गुटखा लादकर बगहा की ओर ले जाया जा रहा था। चटकल चौक पर 4 व्यक्तियों द्वारा ट्रक को अगवा कर लिया गया और चालक को परसा मठिया चौक पर छोड़ दिया गया था। चालक के एफआईआर पर पुलिस ने गुटखा के साथ पूर्व में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। वहीं इस ट्रक लूटकांड में संलिप्त तीन व्यक्ति को दारोगा चंद्रशेखर ने गिरफ्तार किया हैं, जिन्हे पहले ही जेल भेजा गया ै। आज पांचवे अप्राथमाकी अभियूक्त को भी जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!