प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 22 ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का आयोजन कोजा राम लोमरोड़ कार्यवाहक कमांडेंट 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया की उपस्थिति में किया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम डुमरी,सुखवानी तथा बखरी बाज़ार से चयनित 22 महिलाओं को ग्राम पंचायत बगही के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण मे यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर कोजा राम लोमरोड़ कार्यवाहक कमांडेंट 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए कहा कि 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र के विकास हेतु सतत रू से प्रयत्नशील है एवं नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास हेतु प्रासंगिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है ताकि युवाओ को स्वावलंबी बनाकर उनके रोजगार सृजन एवं बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।तत्पश्चात धीरज कुमार,मुखिया-ग्राम पंचायत बगही सुखवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों,विशेषकर युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें जीविका अर्जन हेतु सक्षम बनाने की सराहना की।उन्होंने इस अवसर पर समय-समय पर सीमावर्ती नागरिकों हेतु आयोजित किये जाने वाले नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर,नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर,नशा मुक्त भारत अभियान,बेटी-बचाओ,बेटी-पढाओ,वृक्षारोपण अभियान,स्वच्छता अभियान,सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश,सीमावर्ती युवाओं हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं इस प्रकार के कार्यों को समय-समय पर आयोजित करने का अनुरोध किया।इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह मे कोजा राम लोमरोड कार्यवाहक कमान्डेंट,अभिषेक सुहाने,उप-कमान्डेंट,डा. किरण शंकर झा,निदेशक-जन्मस्थान हॉस्पिटल,धीरज कुमार देवनाथ,मुखिया-ग्राम बगही सखुआनी, श्री गोपाल देवनाथ,सरपंच-ग्राम बगही सखुआनी,रमेश चौधरी,मुखिया-ग्राम मनचंगवा,मुनीश प्रसाद,सरपंच-ग्राम मनचंगवा,विजय कुमार महतो,मुखिया-ग्राम परसौनी,ब्रज किशोर महतो,सरपंच-ग्राम परसौनी,राकेश देवनाथ,वार्ड सदस्य,ग्राम बगही सखुआनी,रणजीत कुमार,प्रभारी-हिल स्टेशन फाउंडेशन,चन्द्र प्रभा कुमारी,प्रशिक्षण प्रशिक्षक,नव प्रशिक्षु,ग्रामीण तथा सशस्त्र सीमा बल 65 वाहिनी के बलकर्मी उपस्थित थे।