प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
रविवार को बगहा जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विमलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा दुसरी बार आकाश कुमार राय उर्फ राजेश राय को पत्र जारी करते हुए भितहा के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसमें श्री सिंह ने बताया कि भितहा प्रखंड में पार्टी संगठन की मजबूती एवं विस्तार के लिए प्रखंड स्तर पर नये सिरे से जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है। जिसमें श्री राय के नेतृत्व में भितहा प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर भी प्रकोष्ठ का गठन करते हुए एनडीए सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। वहीं किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री राय ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा के साथ करूंगा और विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करूंगा।