(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार)

 

चौतरवा। आज दिन सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा की गई।पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण व जयघोष के नारों से गूंज उठा।परसौनी बंगाली क्लोनी स्थित आस्था मिशन पब्लिक स्कूल व ब्रिलियंट स्टडी सेंटर,सहित अन्य सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ कई गांवों में भी युवाओं ने सोमवार को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना अर्चना की। समितियों द्वारा कई आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए। पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वहीं नवयुवकों द्वारा गांवों में भी हर्षोल्लास के साथ मां शारदे की प्रतिमा स्थापित विधि विधान से पूजा-अर्चना अर्चना की गई। परसौनी क्षेत्र के आस्था मिशन पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा भक्तिमय गानों पर ठुमका लगाना आए हुए अभिभावकों का मन मोह लिया। आस्था मिशन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सौरभ मिश्रा व निदेशक विनोद राव ने हिंदी दैनिक अख़बार मीडिया दर्शन के संवाददाता पिंटू कुमार रौनियार व प्रभात इंडिया न्यूज के सीओ उमाशंकर प्रसाद उर्फ शशि गुप्ता से मुखातिब होते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। दो दर्जन से अधिक स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से आए हुए मुख्य अतिथियों व अभिभावकों का दिल जीत लिया। शिक्षक ललन कुमार ने बताया कि प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया,और उनकी ताली की गड़गड़ाहट ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ा दिया। नन्ही छात्राओं के जोश और हुनर ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन सभी नृत्य प्रस्तुतियों ने भव्यता प्रदान की। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य न केवल मनोरंजन का साधन बने, बल्कि उन्होंने जिले की सांस्कृतिक धरोहर और विविधता को भी शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने ये भी बताया कि बुधवार को हवन यज्ञ के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। पूजा की गहमागहमी को लेकर प्रशासन की गाड़ी क्षेत्र के चौक-चौराहों चौराहों पर चुस्त-दुरुस्त दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!