प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
प्रखंड क्षेत्र के मुराडीह बाजार मे विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत चन्देल बजाज एजेंसी का उद्घाटन शारदा चंदेल कंट्रेक्ट प्रा लि के मैनेजिंग डायरेक्टर ध्रुव नारायण सिंह,भितहा विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मधुबनी विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह एवं स्थानीय मुखिया भोला साह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें पूर्व मधुबनी प्रमुख मनु सिंह चंदेल ने बताया कि प्रखंड भितहा एवं ठकरहा के ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए उक्त एजेंसी को खोला गया है जो हमारे भतिजे शाहिल सिंह के नाम से है। वहीं एजेंसी के प्रोप्राइटर शाहिल ने बताया कि हमारे यहां बजाज कंपनी के सभी माडल विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के ग्राहकों को उचित मूल्य पर उनके पसंद का बाईक उपलब्ध करा सकूं एवं कुशल मैकेनिकों द्वारा बेहतर सर्विस सेवा दे सकूं। इस दौरान शो रूम से पहली बाईक राम प्रवेश यादव द्वारा खरीदी गई।वहीं उद्घाटन के दौरान लक्ष्मण सिंह चंदेल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद,मुखिया रामाधार यादव, ,मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी पप्पू गुप्ता, चंदन गुप्ता,भीम यादव,सिसहीं मुखिया कन्हैया यादव, मधुबनी मुखिया राकेश चौधरी, भीम यादव, भूखल बैठा, मुकेश गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।