प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, भाजपा आईटी सेल बिहार प्रदेश सहसंयोजक सोमेश पाण्डेय ने आम बजट 2025 की सराहना की है।इसे विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार करने वाला बजट बताया है।प्रदेश सहसंयोजक सोमेश पाण्डेय ने कहा है कि यह मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरने वाला बजट है।इसमें गरीब,अन्नदाता,युवा और महिला को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कदम उठाया गया है साथ ही देश में दलहन,तिलहन और मोटे अनाज के उत्पादन पर जोर देने से धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।मखाना उद्योग व फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट एक नयी क्रांति लेकर आयेगा।आईआईटी विस्तार और मेडिकल सीटों में वृद्धि से युवाओं को बड़ा अवसर मिलेगा।लघु उद्योगों के विकास से रोजगार और निर्यात दोनों बढ़ेंगे।आगे कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत का बजट है।इसमें गांव,गरीब व किसानों की भी चिंता की गयी है।साथ ही आधुनिक तकनीक का भी समावेश है।उन्होंने कहा कि इस बजट में देश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है गरीब,युवा,किसान और नारी शक्ति के साथ मध्यमवर्ग को राहत देने वाले इस बजट के लिए श्री पांडेय ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।