(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार)
सिकटा थाना और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई बीती रात सिकटा बस स्टैंड के समीप से की गई है। पुलिस हिरासत में ली गई महिला पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी उम्र करीब 45 वर्ष बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं एसएसबी को सूचना मिली कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचने वाली है सूचना पर एसएसबी और पुलिस ने जाल बिछाते हुए बस स्टैंड के पास से इसे दबोच लिया। इसके पास रखे झोले में तलाशी के दौरान आठ पैकेट में रखा है 3 किलो 890ग्राम चरस बरामद किया गया। एसएसबी के सहायक सेनानायक गुलाब कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त चरस और गिरफ्तार महिला तस्कर को सिकटा पुलिस को सौंप दिया गया है।मामले में सिकटा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रथामिक दर्ज करते हुए गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है। मौके पर थाना अध्यक्ष राज रौशन, एसआई गोविन्द साह पंचरत्न सिंह, मधु कुमारी ,शास्त्री मंडल, ऐ एसआई बबलू कुमार, भीम यादव आदि समेत कई अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।