प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
माधवेंद्र पांडेय ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
कल दिनांक 30-01-25 को 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया (शिविर बगहा) में वाहिनी कमान्डेंट श्री नंदन सिंह मेहरा के मार्ग दर्शन में विधिवत रूप से शहीद दिवस का आयोजन एवं श्री एस. सुब्रमण्यम उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, बेतिया के कर कमलों द्वारा शहीद स्मारक का लोकार्पण किया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री एस. सुब्रमण्यम उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, वाहिनी कमान्डेंट श्री नंदन सिंह मेहरा, श्री तपेश्वर संबित राउत कमान्डेंट 21 वाहिनी स.सी.बल बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज (भा.पु.से.) एस.एस.पी. बगहा, दैनिक जागरण के वरीय पत्रकार श्री माधवेंद्र पांडेय, श्रीमती अन्जलिका कृति डीसीएलआर बगहा, श्री कुमार देवेन्द्र एसडीपीओ बगहा, श्री उज्जवल कुमार मिश्रा बैंक-मैनेजर एसबीआई बगहा, मुकेश चन्द्र कुंवर सार्जेंट मेजर एवं अन्य उपस्थित गणमान्य अधिकारीगण ने शहीद स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस उपलक्ष्य पर वाहिनी कमान्डेंट महोदय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम देश की आजादी में योगदान एवं उनके प्रेरक व्यक्तित्व को याद किया तत्पश्चात उन्होंने नवनिर्मित शहीद स्मारक के सन्दर्भ में कहा कि वाहिनी के बलकार्मिकों की यह प्रबल इच्छा थी कि वाहिनी परिसर में देश के सेवा में बलिदान होने वाले बलकर्मियों की चिरस्मृति में एक शहीद स्मारक स्थापित किया जाए । अत: समस्त बलकर्मियों की इच्छाओं का सम्मान, साथ ही 65 वाहिनी में देश की सेवा करते हुए बलिदान होने वाले हमारे अमर शहीद जवानों – मो. अशरफ, अजय पंचाल एवं प्रमोद सिंह की चिरस्मृति में यह शहीद स्मारक 65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया की ओर से सादर समर्पित है । तत्पश्चात उपमहानिरीक्षक महोदय ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और 65वींवाहिनी के द्वारा दुर्गम कार्यक्षेत्र में निष्ठा पूर्ण सेवाओं और शहीद स्मारक के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वाहिनी कमांडेंट एवं बल कार्मिकों के सार्थक प्रयत्नों की सराहना की ।
इस अवसर पर वरीय पत्रकार माधवेंद्र पांडेय द्वारा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने का सुअवसर मिलने पर पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक कलमकार को श्रेष्ठ पदाधिकारियों ने यह अवसर देकर पत्रकारों का मान बढ़ाया है। माधवेंद्र पांडेय जी की सहजता, सरलता, सामाजिकता और सुविज्ञता श्रेष्ठ है। जय भारत।