प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बगहा पिंटू कुमार रौनियार
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोल चौक से सटे काष्ठ भंडार निवासी पूजा देवी पति अंगद सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष के सोमवार को हुई मौत के मामले में मृतका के भाई राजेश कुमार पिता शंकर सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।उसने अपने आवेदन में लिखा है कि रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे काम से लौटा तो मेरी बहन पूजा घर पर नहीं थी।देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तब उसे ढूंढने निकला।तभी पता चला कि अजय कुमार सिंह जो महिला स्वाभिमान बटालियन में चल रहे कंस्ट्रक्शन के कार्य में मुंशी का काम करता है,के साथ देखी गई थी।अजय मेरी बहन से फोन पर बात करता था।और धमकी दे कर मेरी बहन को नशीली पदार्थ का सेवन करने पर मजबूर करता था।रविवार की शाम जब अपनी बहन के फोन पर फोन किया तो एन पी सी सी कॉलोनी निवासी इकबाल देवान ने फोन उठाया।तब उसके घर पर जा कर पूछा कि यह फोन तुम्हारे पास कैसे आया और मेरी बहन कहां है, तो बताया कि रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच अजय कीचड़ में लथपथ आ कर मुझे फोन दिया।कीचड़ की बात सुन कर जब मैं मृत त्रिवेणी कैनाल के पास जा कर देखा तो मेरी बहन का लाश वहीं पड़ा मिला।जिसकी सूचना मैने पुलिस को दी।मुझे पूरा विश्वास है कि यह कुकृत्य अजय ने ही किया है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 15/25 दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। *डी एस पी ने शुरू किया अनुसंधान*: महिला के मौत की सूचना पर घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र और फॉरेंसिक की टीम ने सोमवार की शाम पहुंच कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया है।इस बाबत डीएसपी श्री देवेंद्र ने बताया कि फॉरेंसिक के टीम के साथ मिलकर घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की गई है। जहां कई साक्ष्य प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो जाएगा।इस मामले में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर अग्रेतर करवाई की जाएगी।