76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार
76 वां गणतंत्र दिवस समारोह संपूर्ण जिला क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय महाराजा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में श्री जनक राम, माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण द्वारा गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया गया तथा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद, डॉ0 संजय जायसवाल, महापौर, नगर निगम, बेतिया, श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, पुलिस उप महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, श्री हर किशोर राय, जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, श्रीमती निधि राज, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, गणमान्य व्यक्ति, मीडिया प्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।मुख्य समारोह स्थल के उपरांत समाहरणालय प्रांगण में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। विकास भवन में उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेतिया में पुलिस अधीक्षक, श्री शौर्य सुमन द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान द्वारा अपने कार्यालय तथा आवंटित महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में माननीय प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम चम्पारण जिला के योगदान एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया।गणतंत्र दिवस समारोह में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कृषि कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला पंचायती राज कार्यालय, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय, जिला मद्य निषेध कार्यालय, नगर निगम, बेतिया, जीविका कार्यालय, आइसीडीएस कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी।