प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा नगर स्थित हनुमानगढी मार्ग में कुमार फाउंडेशन टीम के संस्थापक आकाश कुमार ने अमृत विद्या क्लासेस उद्घाटन कर मंगलवार को शुरुआत की है।उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण डिजिटल बोर्ड कंप्यूटर इत्यादि के साथ शुरुआत की गई है।संचालन कर्ता रंजन कुमार व प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बगहा के युवा युवतियों के लिए वरदान साबित होगा तथा बेहतर सुविधापूर्ण क्लासेस की शुरुआत की गई है।बच्चों के बेहतर भविष्य को निर्मित करना है,ताकि वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके 6 से 12 वें तक की पढ़ाई हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में दी जाएगी।कुमार फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे सुविधाओं के अभाव में बगहा से पलायन कर रहे हैं,अच्छी शिक्षा के लिए यह सुनहरा अवसर है कि बगहा में अपने परिवार के साथ रहते हुए बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते है।हम सबका यही प्रयास है बेहतर समाज निर्मण करना।जल्द ही च्चों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।जिस के लिए संस्था पूरी तरह से प्रयासरत है।आइए मिलकर बनाए शिक्षित स्वस्थ और समृद्ध बिहार।इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार विकास ठाकुर विशाल कुमार समेत सैकड़ो बच्चे बच्चियां उपस्थित थे।