प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम (एमडीए) आगामी 10 फरवरी से आरंभ होकर 27 फरवरी तक चलेगी।जिसमें सर्वजन को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी।कार्यक्रम के शत प्रतिशत सफलता को लेकर प्रखंड बगहा दो के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिडू कुमार राम ने जिला से आएं पीरामल के स्वास्थ्य प्रबंधक धमेंद्र कुमार यादव,फलेरिया सहायक श्याम सुंदर प्रसाद,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा एवं हरनाटांड के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ.राजेश सिंह नीरज,बीएचएम कुमार विशाल,बीएमसी सूरज कुमार,बीसीएम अनिल कुमार,बीएमएनईओ जितेश चौधरी,एलटी बिटू कुमार तथा एएनएम पिंकी कुमारी,ममता कुमारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा प्रखंड बगहा दो के सभी पंचायतों में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) ी सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया।पीरामल के स्वास्थ्य प्रबंधक धमेंद्र कुमार यादव ने बताया कि एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया दवा के बारे में लोगों को अवगत कराने के अलावा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अभियान में दवा का सेवन शत प्रतिशत हो।क्योंकि फाइलेरिया बीमारी हाथीपांव रोग के नाम से भी जाना जाता है।जिसमें बुखार का आना,शरीर पर लाल धब्बे या दाग का होना एवं शरीर के अंगों में सूजन का आना फाइलेरिया की शुरुआती लक्षण होते है।यह मच्छर के काटने से फैलता हैं।बीडीओ ने कहा कि (एमडीए) सर्वजन दवा सेवन अभियान की शत-प्रतिशत सफ़लता के लिए स्वास्थ्य विभाग,पंचायत विभाग,शिक्षा विभाग,जीविका के अलावा अन्य सहयोगी संस्थाओं की महत्ती भूमिका होती है।इसके लिए सभी लोग को अपने-अपने स्तर से एमडीए से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।साथ ही प्रखंड बगहा दो के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में इस अभियान को चलाने को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा,ताकि इस संबंध में विद्यालय के एचएम बच्चों को जागरूक करना सुनिश्चन करेंगे।पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शहरी और प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम एमडीए की सफलता को लेकर एमडीए के लिए रिपिड टीम,एमडीए पर्यवेक्षक,आशा और पैड मोबिलाइजर के साथ बैठक कर वृहत स्तर पर जानकारी देने के साथ ही एमडीए के लिए आशा कर्मियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे साथ ही एमडीए कार्यक्रम को लेकर बगहा नगर क्षेत्र एवं प्रखंड बगहा दो के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवं बच्चों को जागरूक करेंगी ताकि सभी एमडीए के प्रति जागरूक हो सकें।