प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मेडिकल एवं प्रशासन की टीम।
प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता, लौरिया।
मठिया गांव में मौत का तांडव मचा है। मरने वालों में अधिकतर युवा हैं, जिनकी उम्र तीस से चालीस के बीच बताई गई है। मौत किन कारणों से हुई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम न होने के कारण का पता नहीं हो सकी है। जिला से पहुंचे प्रभारी सिविल सर्जन डा. मुर्तजा अंसारी और लौरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिलीप कुमार अपनी मेडिकल टीम के साथ मठिया गांव पहुंचे। प्रशासन की टीम में बीडीओ संजीव कुमार, नरकटियागंज यातायात प्रभारी राजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर शिकारपुर रमन कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सहित सशस्त्र बल के साथ थाने के अधिकारी उपस्थित रह जानकारी के अनुसार मठिया पंचायत के वार्ड छौ निवासी मनीष चौधरी, सुरेश चौधरी, नेयाज साह, वार्ड चार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता वार्ड सात निवासी शिव राम की मौत हुई है, जिनका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है। जांच टीम ने परिजनों से इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली।वही आधा दर्जन लोगों की मौत से ग्रामीण दहशत में हैं।वही प्रखंड कार्यालय परिसर में इस संबंध में प्रशासन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि ये सभी मौत किसी न किसी विमारी से हुआ है। ये सभी मृतक व्यक्ति किसी न किसी विमारी से ग्रस्त थे।इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर ने बताया कि पिछले छत्तीस घंटों में पांच जानें गई हैं बहुत जो दुखद है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जांच टीम आई थी।सरपंच प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद और समिति सदस्य मनोज राम ने भी मौत की घटना की बात की पुष्टि की है। वही डा. दिलीप कुमार ने सभी लोगों से ठंड से बचने की अपील की।बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि बैठक में मौत से संबंधित कारणों की विस्तृत चर्चा की गई। इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजी गई है। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही गई। लोगों एवं आसपास के गांवों में आधा दर्जन लोगों की मौत की चर्चा जोरों से है।