प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा आशुतोष जयसवाल (सं सू):-बगहा मे बुधवार को जायसवाल समाज ने डॉक्टर दिलीप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर फूलमाला एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया गया तथा अपने कुलदेवता श्री सहस्त्रअर्जुन भगवान का फोटो भी दिया गया।साथ ही साथ 60 परिवारों का हस्ताक्षर किया हुआ,एक मेमोरेंडम दिया गया।जिसमें बिहार गजट जातीय सूची में जायसवाल कलवार जोड़ने की अपील किया गया है।