प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता, लौरिया।
लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग एन एच सात सौ सताइस सिसवनिया चौक के पास दो बाइक के टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची और घायल दोनों युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से लौरिया सामुदायिक हॉस्पिटल पहुंचाया।
घायल युवक की पहचान बथवरिया थाना क्षेत्र के पिपरा भठयां वार्ड संख्या तीन निवासी भूटाई पटेल के पुत्र मंटू पटेल के रूप में हुई है।
मंटू पटेल लौरिया की तरफ से अपने घर जा रहा था तभी बगहा की तरफ से आ रहा दूसरा बाइक चालक ने मंटू की बाइक में टक्कर मार दी। वहीं घटना स्थल से पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है।