प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, संवाददाता,लौरिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में प्रसुता महिला ने जन्म के उपरांत ड्यूटी पर तैनात ए एन एम द्वारा एक हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में गर्भवती महिला के प्रसव उपरांत ड्यूटी पर तैनात ए एन एम द्वारा प्रसुता महिला से एक हजार रुपए मांगने तथा नहीं देने पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में पीड़ित परिवार के अभिभावक ओमप्रकाश यादव द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर न्याय दिलाने तथा कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं इस संबंध में कार्यकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.आई हक के दुरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मैं अभी लौरिया में नहीं हूं। कल आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में बच्चे के जन्म उपरांत प्रसुता एवं उनके परिजनों से पैसा मांगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है और इस संबंध में अस्पताल प्रशासन द्वारा अबतक कोई सार्थक सकारात्मक पहल नहीं होने से अस्पताल में प्रसव कराने आई महिलाओं एवं उनके परिजन लगातार आरोप लगाते रहे हैं।