प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद,संवाददाता,लौरिया।
शनिवार के दिन लौरिया सीडीपीओ का प्रभार मो सोहेल अहमद ने लिया।सीडीपीओ वृजेश कुमार के दो माह के प्रशिक्षण पर जाने के बाद सीडीपीओ मो सोहेल अहमद ने लिया बाल विकास परियोजना कार्यालय लौरिया का प्रभार लिया। इस संबंध में सीडीपीओ मो सोहेल अहमद ने बताया कि सारे कार्य का ससमय निष्पादन एवं केंद्र सुचारू ढंग से संचालित करने का निर्देश संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को दे दिया गया है। मौके पर ट्रेनर जीतेन्द्र यादव, शशि तिवारी एवं कार्यालय के अन्य लोग उपस्थित रहे।