बनारस ने नवादा को तीस रनों से हराकर फाइनल में शील्ड पर किया कब्जा।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद,संवाददाता, लौरिया।
साहु जैन स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बनारस एवं नवादा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बनारस की टीम ने नवादा की टीम को तीस रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनारस की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर एक सौ दो रन बनाए। जवाब में नवादा की टीम मात्र 73 रन पर ही बीसवें ओवर में ऑल आउट हो गई।
मुख्य अतिथि बेतिया की महापौर गरिमा देवी शिकारीया, बीडीओ संजीव कुमार, सिओ नितेश कुमार सेठ, कांग्रेस नेता अनुराग सिंह,आयोजन समिति के अध्यक्ष राजु ठाकुर द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर संदीप ठाकुर, कुणाल,गोल्डी,मिथलेश,डिंपल,जीनटु, संजय सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।