प्रभात इंडिया न्यूज़/आशुतोष जयसवाल संवाददाता बगहा
बगहा, पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम के पहले तिरुपति चीनी मिल के स्वामी नारायण हॉल में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह थक चुके हैं।सरकार पर उनकी नियंत्रण खत्म हो गई है।बिहार में अब सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि ‘डीके’ चला रहे हैं।बिहार में ‘डीके टैक्स’ का खेल चल रहा है,इससे राज्य की जनता पर बोझ बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि राजद कभी भी नीतीश कुमार से गठबंधन कर अपनी राजनीतिक जमीन पर कुल्हाड़ी नहीं मारेगा।तेजस्वी यादव से एनडीए दल के बिहार में खेला नहीं कार्यकर्ता मेला होगा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग कार्यकर्त्ता मेला लगाए और मैं रोजगार मेला लगाऊंगा।मेरे रोजगार मेला की उनसे कोई तुलना नहीं है।तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ‘बिहार आज भी देश के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक है,जहां लोग रोजगार,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे है।उन्होंने नीतीश कुमार को देश का सबसे खर्चीला मुख्यमंत्री बताया।इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि ‘उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कभी भी बिहारी समाज का अपमान नहीं किया
विधानसभा चुनाव 2025 पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कहा कि हमारी सरकार बनते ही माई-बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये सभी माता-बहनों के बैंक खाता में भेजा जायेगा।सरकार बनने के एक महीने के भीतर लाभ देने की शुरूआत होगी।इसके अलावा सभी को 200 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन के 400 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जायेगा।उन्होंने कहा कि एक बार पूरा बिहार घूम जाये,उसके बाद ब्लू प्रिंट सामने रखेंगे तब किसान से लेकर पढ़ाई,दवाई,कमाई,सिंचाई व कल-करखाने तक की बात होगी।तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 17 महीना जो हमलोगों की सरकार रही, उसकी कई उपल्ब्धियां हैं. देश का कोई भी राज्य नहीं,जिसमें 17 माह के कार्यकाल में बिहार में इतना काम हुआ हो।इस दौरान हम लोगों ने पांच लाख लोगों को नौकरी दी।जाति आधारित जनगणना करायी।जिसमें 65 फीसदी आरक्षण सीमा को बढ़ाया और दस फीसदी इडब्ल्यूएस को रखा।इस कार्यकाल में आइटी पॉलिसी,स्पोर्ट्स पॉलिसी बनी।तालिमी मरकज,ममता,आशा के मानदेय को बढ़ाने का काम हुआ वहीं 50 हजार करोड़ का निवेश बिहार में कराने का काम किया।मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी योजना की शुरूआत की गई।इसके तहत नौकरी दी गयी।आज तो बिहार में लाठी-दंडे की सरकार है।बिहार में 20 साल से तथा केंद्र में 11 साल से एनडीए की सरकार है।बावजूद बिहार काफी पिछड़ा है।तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर तंज कसते कहा कि सीएम की यह प्रगति यात्रा नहीं,बल्कि दुर्गति यात्रा है।अब इनको जनता से सीधा बात करने के लिए 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख खर्च करना पड़ रहा है।इस योजना में अधिकारी लूट मचाए हैं।आज एक महत्वपूर्ण विषय पर सीएम चुप्पी साधे हुये हैं।छात्रों को लाठी-दंडे से पिटवाया जा रहा है।डबल इंजन की सरकार में बिहार में ऑफिसर शाही हावी हो चुकी है यहां कानून और जनता का राज नहीं रह गया है।जनता स्मार्ट मीटर,जमीन दाखिल-खारिज में भ्रष्टाचार से परेशान हैं।प्रेसवार्ता समाप्ति के पश्चात चीनी मिल कैंपस में लगे विशाल दिव्यांगता शिविर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दल बल के साथ पहुंचे।जहां उन्होंने दिव्यांगजनों से मुलाकात की और विशेषज्ञ डॉक्टरों से कृत्रिम अंगों को जानकारी भी प्राप्त की।इस दौरान तेजस्वी यादव ने दिव्यागों में कृत्रिम अंगों,व्हील चेयर, वैशाखी और ट्राई साईकिल का वितरण किया।शिविर से सीधे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम के तहत नगर के श्याम मैरिज हाल में तीन विधानसभा के पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने निकल गए करेंगे।इस दौरान पश्चिमी चंपारण एमएलसी सौरभ कुमार व राजद नेता दीपक यादव सहित तमाम कार्यकर्तागण मौजूद थे।