राजद के वरीय नेता मुंशी ठाकुर की पत्नी के मृत्यु उपरांत शोक में डूबे परिजनों से मिलने,पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, संवाददाता, लौरिया
लौरिया प्रखंड के सिसवनिया पंचायत के सिसवनिया वार्ड संख्या नव निवासी राजद के वरीय नेता मुंशी ठाकुर की पत्नी शारदा देवी के असामयिक मृत्यु के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिसवनिया पहुंचे।
वहीं शोक में डूबे परिजनों का ढांढस बंधाया तथा उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा राजद नेता मुंशी ठाकुर को सांत्वना दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है। लोग डबल इंजन की सरकार की मनमानी एवं तानाशाही से उब चुके हैं। अफसरशाही हावी है, आम जनता का शोषण किया जा रहा है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, महंगाई भी चरम सीमा पर है। 2025 में बदलाव की लहर है चंपारण की ऐतिहासिक धरती से अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने आया हूँ। वही बिजली और स्मार्ट मीटर के बारे कहा कि मेरी सरकार होंगी तो दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दूंगा। वहीं तेजस्वी यादव के स्वागत में लौरिया में राजद कार्यकर्ता पूर्व प्रत्याशी शंभु तिवारी के नेतृत्व में खड़े रहे तथा उनका स्वागत फूलमाला से किया गया।
मौके पर विधान पार्षद सौरभ कुमार, अमर यादव, साहेब हुसैन, साजीद हुसैन, मंसूर अंसारी, सिसवनिया पंचायत के सरपंच दीनानाथ ठाकुर, राजबली सिंह, संजय ठाकुर, विर्जेश ठाकुर, विनयठाकुर, मंसूर अंसारी, रंभु प्रसाद यादव, राजू यादव, मनोहर ठाकुर, रीतेश गोड, शशि शेखर, संजय पाठक, करणराज पासवान, अमृत लाल शर्मा,
नीरज राव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।