प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा जदयू कार्यालय मे जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की उपस्थिति रही।किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विमलेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा जिला किसान प्रकोष्ठ के नए सिरे से गठन करते हुए पदाधिकारी को मनोनीत पत्र सौपते हुए सरकार द्वारा किसानों के लाभान्वित करने की योजनाओं को घर-घर पहुंचने का आवाहन किया व सरकार के सभी योजनाओं के बारे में बताया।साथ ही एकजुट होकर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही और पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर चर्चाएं भी की गई।वहीं किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर विजयशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है,उसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा के साथ करूंगा और विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करूंगा।इस बैठक मे किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद,गुड्डू जायसवाल,सुनील कुमार सिंह,राजेंद्र कुशवाहा,आशीष दुबे,दुर्गा शंकर तिवारी,भवन कुमार,पप्पू पांडे,आकाश राय,गोपाल सिंह,शैलेश प्रसाद,आशीष दुबे,जयप्रकाश साहनी,धीरज सहनी,हरिओम पांडे आदि उपस्थित थे।