कटैया के वार्ड संख्या तीन में लगभग तीन करोड़ बारह लाख की लागत से बनेंगे पंचायत सरकार भवन।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया
प्रखंड क्षेत्र की कटैया पंचायत के मुखिया किरण शर्मा ने शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। मौके पर मुखिया ने बताया कि यहां करीब 3 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसे एनएनटी डेवलपर कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा। निर्माण कार्य को एक साल में पूरा करना है। पंचायत सरकार भवन के बनने से पंचायत के लोगों को सभी सुविधाएं एक छत के निचे मिलेंगी। पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायतवासियों को किसी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय आने-जानेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। पंचायत सरकार भवन में ही मुखिया,पंचायत सचिव,आवास सहायक, जनसेवक, कर्मचारी के साथ ही सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत से जुड़े अधिकारी व कर्मी की बैठने की अनिवार्यता रहेगी। सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सरकार भवन के माध्यम से ही पंचायतवासियों मिल जाएगी। योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर की भाग-दौड़ नहीं करनी होगी।
इस मौके पर संवेदक पहलाद प्रसाद गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा, संतोष राव, विक्की आनंद समेत पंचायत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।