(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क/ बगहा/बिहार पिंटू कुमार रौनियार )

चौतरवा।विभागीय निर्देश के आलोक में चौतरवा थाना की पुलिस ने क्षेत्र के हमीरा स्थान एनएच सात सौ सताइस मुख्य मार्ग पर गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जहां बगैर कागजात व बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग वाले वाहनों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में एसआई मुकेश कुमार,एसआई अजीत कुमार, सचिन कुमार स दल बल के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी लौरिया मुख्य हमीरा स्थान धर्मकता पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।जिसमें बगैर हेलमेट और अधूरे कागजात की जांच की गई। अधूरे कागजात को लेकर जुर्माने की राशी वसूली की गई। अब तक बाइक सवार के विरुद्ध कुल अठारह हजार रुपये के चालान की कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।इसलिए बाइक सवार कागजात के साथ चलें, बिना हेलमेट पहने घर से ना निकले।थाने की पुलिस द्वारा लाइसेंस, हेलमेट व कागजात नहीं रहने वाले वाहनों का चालान काटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!