20 बेड के निर्माणाधीन आइसोलेशन वार्ड अभी भी नहीं हुआ पूरा,फर्श दरवाजा सहित अन्य कार्य है अधूरा।
मोड्यूलस कंपनी को मिला है निर्माण कार्य का जिम्मा।
एचएमपीवी जैसे घातक बीमारी से बचाव हेतु आइसोलेशन वार्ड का होना फायदेमंद हो सकता है साबित।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
लौरिया स्वास्थ्य केंद्र के ऊपरी मंजिल पर मोड्यूलस हाउसिंग कंपनी के देख-रेख में 20 बेड का अत्याधुनिक आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कार्य लगभग सोलह माह पहले सितम्बर 2023 में प्रारंभ हुआ था, जहां डेबिक क्रिएटिव लैब्स द्वारा आइसोलेशन वार्ड का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसे तैयार करने में तीन कंपनियां कार्य कर रही हैं। इसकी गुणवत्ता की जांच पीडीसीई ग्रुप द्वारा की जा रही है, लेकिन आइसोलेशन वार्ड अब तक तैयार नहीं होने से एचएमपीवी के दस्तक से लोगों में फिर से डर सताने लगा है। इसमें तीनों कंपनियों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है। मोड्यूलस हाउसिंग द्वारा लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र पर 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। इस अस्पताल में बेड तैयार हो जाने पर सबसे अधिक सुविधा यह होगी कि एचएमपीवी जैसे विमारी में मरीजों को इसमें भर्ती कर उनका उपचार किया जा सके। इधर एचएमपीवी जैसे बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में है, तो वहीं लौरिया पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कार्य अधूरा है। एचएमपीवी के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे किसी भी स्थिति में इलाज मुहैया कराया जा सके। तो वहीं एचएमपीवी जैसे मामले से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड का होना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन आइसोलेशन वार्ड जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है।