प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
प्रखंड सभागार में बुधवार को गहमागहमी के बीच पंचायत समिति को बैठक प्रखंड प्रमुख बिंदा कि अध्यक्षता में हुई! संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने किया! बैठक में बिजली विभाग कि लापरवाही और बैठक में विभाग के जेई कि उपस्थिति नहीं होने का मुद्दा उठाया गया! बैठक में डाटा ऑपरेटर को भेजा गया था! जहां उपस्थित सदस्यों द्वारा मांग कि गई, कि बिजली विभाग के जेई कभी बैठक में भाग नहीं लेते हैं! जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पंडित ने कहा कि अनुपस्थित जेई के खिलाफ विभाग को लिख जाएगा! बैठक में सदस्यों द्वारा क्यों पहले पशु शेड निर्माण होने के बाद भुगतान नहीं का मुद्दा उठाया गया! जिसका जवाब देते हुए पीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अधिकांश मजदूरों का भुगतान हो गया है शेष राशि आते ही लंबित सभी लोगों भुगतान कर दिया जाएगा! वहीं कुछ सदस्यों द्वारा नए पशु शेड निर्माण को लेकर जानकारी मांगी! वही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद ने पंचायतों में खेल मैदान निमार्ण में पंचायत रोजगार सेवकों को द्वारा मनमानी करने और स्वयं का ठीकेदारी करने का आरोप लगाया! जिसमें पीओ द्वारा कहा गया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर काम कराया जाएगा! सीडीपीओ प्रशांत कुमार झा ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में जानकारी दी गई! वही बैठक में शिशा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, अन्य विभागों के मामले भी सदन में उठाया गया! बीडीओ ने कहा कि 10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे होना है! यदि सर्वे में किसी तरह की शिकायत मे मिल रही है तो उसकी शिकायत तुरंत करे! इस दौरान सीओ मनोरंजन शुक्ल, राजस्व अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोरजन कुमार , BC राहुल कुमार, आवास पर्यवेक्षक मनोज कुमार,
उप प्रमुख गोरख यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं विधायक प्रखंड प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा,उपप्रमुख गोरख यादव, Mlc प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोंड, मुखिया संजय यादव, मुखिया जितेंद्र बैठा,मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि मजहर हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रितेश यादव,