प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां दुर्गेश कुमार गुप्ता
भितहा–प्रखंड के परसौना पंचायत के मुराडीह बाजार में 14 जनवरी 2025 से दुर्गा माता प्राण प्रतिष्ठा एवम शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो रहा है जिसका पुर्ण आहुति 22 जनवरी 2025 को होगा ।जिसकी तैयारी जोरों पर है ।मां दुर्गा पुजा समिति मुराडीह के अध्यक्ष गब्बर कुशवाहा सचिव मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता कोषाध्यक्ष पप्पु गुप्ता उपाध्यक्ष अमृत कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त महायज्ञ को लेकर पुजा पंडाल कि तैयारी कि जा चुकी है।जिसमें 14 जनवरी 2025 को कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें हाथी घोड़े के साथ 1001कन्याओ द्वारा कलश यात्रा कि झांकी निकाली जाएगी।कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हो जायेगा जिसमें प्रतिदिन वृन्दावन से आ रही कथावाचिका अर्चना मणी परासर द्वारा कथावाचन होगा साथ ही साथ रात में मथुरा वृन्दावन से आ रहे कृष्ण लीला का भी आयोजन होगा।उक्त पुजा में पुजा समिति के सदस्य राधेश्याम मिश्रा, तबरेज आलम,आलमगीर, सुरेन्द्र यादव, संदीप कुमार,संजय मिश्रा,लालु गुप्ता, सुग्रीव पाण्डेय, ओमप्रकाश गुप्ता, कैलाशपति कुशवाहा, मुकेश कुमार,भुखल बैठा सहीत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़ भाग लिया जा रहा है।