प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार/न्यूज़ डेस्क बिहार
आज के दिन लोगों के दिन की शुरुवात भूकंप के झटको के साथ हुई उत्तर बिहार में महुसूस किए गए भूकंप के तीव्र झटके
दहशत में लोग भूकंप के झटके महसूस होते ही कड़ाके के ठंड में भी घर से बाहर निकले लोग
आपको बताए चले की आज सुबह लग भग 6 बजकर 38 मिनट पऱ उत्तर बिहार के बिभिन्न जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गए
वही पश्चिम चम्पारण के बगहा बेतिया नौतन लौरिया नरकटियागंज चनपटिया रामनगर आदि जगहों पऱ भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए