प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा मे तेज पछिया हवा के साथ करके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में भीड़भाड़ काफी कम हो गई है।बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए बगहा नगर परिषद द्वारा गांधीनगर,तिवारी टोला,नरईपुर,शास्त्री नगर,रैन बसेरा,रेलवे स्टेशन,पटखौली,मलकौली,बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानो और चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था किया गया है,ताकि यात्रियों को ठंड से राहत मिल सके।वही बगहा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि पछिया हवा के साथ कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है,ताकि राहगीरो को राहत मिल सके।