प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा एक प्रखंड क्षेत्र के पिपरा-भठहिया गांव मे शनिवार को बगहा एक उपप्रमुख सर्वजीत पटेल के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया।जिसमे बगहा एक प्रखंड क्षेत्र के पिपरा-भठहिया गांव के बुजुर्ग महिला और पुरुष जरूरतमंदों को करीब आधा दर्जन कम्बल दिया गया।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपप्रमुख ने कहा,कि मानव जीवन में सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।इस बावत बुजुर्ग लोगो ने कहा कि आज हर कोई अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति में दिन रात व्यस्त है,ऐसे मे सहयोग करने वाले व्यक्ति धन्यवाद के पात्र है।उन्होंने कपकपाती ठंढ में सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए उपप्रमुख सर्वजीत पटेल की सराहना की।मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि मनोज पटेल,विकास मित्र सविता देवी,लालबहादुर राम,सुनील साह,मुन्ना साह सहित तमाम लोग मौजूद थे।