प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा अनुमण्डल पदाधिकारी गौरव कुमार द्वारा रविवार की दोपहर 12:53 बजे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतिलार बगहा एक का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पीएचसी पतिलार में कई सारी कमियां पाया।जिसके आलोक एसडीएम द्वारा उक्त पीएचसी पतिलार प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।एसडीएम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार बगहा एक का औचक निरीक्षण किया गया।पीएचसी पतिलार में उक्त समय रोस्टर के अनुसार डॉ० प्रशांत कुमार अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये इसके साथ ही सुरक्षा प्रहरी अंकित सिंह,रामदेव पासवान अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये।पीएचसी पतिलार में एएनएम एवं ममता का रोस्टर संधारित नहीं था।मौके पर डॉ०अवनीश ध्वज सिंह उपस्थित पाये गये,परन्तु उपलब्ध सामग्रियों के संबंध में पूछे जाने पर असंतोषजनक जवाब दिया गया।एसडीएम गौरव कुमार ने डॉक्टर,कर्मियों को फटकार लगाते हुए पीएचसी पतिलार के डॉ० प्रशांत कुमार,सुरक्षा प्रहरी अंकित सिंह एवं रामदेव पासवान से स्पष्टीकरण मांगा है।साथ ही एएनएम एवं ममता का रोस्टर संधारित नहीं होने के संबंध में एवं अन्य बिन्दुओं पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतिलार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसएन महतो से स्पष्टीकरण की मांग की गई हैं।वही एसडीएम के इस औचक निरीक्षण की कार्रवाई से बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न विभागों में हड़कंप मच गया हैं।