हमारी मांगे पूरी हो,चाहे जो मजबूरी हो।
पेपरलेस प्रक्रिया जैसी इलारी सहभागिता सुनिश्वित किया जाए।समसार सुस्तावेज नदीत संघ जिन्दाबाद।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल
बगहा, बिहार सरकार निबंधन विभाग के द्वारा पुरे बिहार के निबंधन कार्यालयों में ऑनलाईन पेपरलेस निबंधन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।जिसमें दस्तावेज नविसों की भूमिका को स्पष्ट नहीं किया गया है।निबंधन विभाग के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा नये निबंधन प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को स्पष्ट नहीं किया जा रहा है।ऐसा प्रतित होता है कि निबंधन विभाग का दस्तावेज लेखक,शिशुक्षु तथा निबंधन कार्यों से जुड़े सभी व्यक्तियों के प्रति मंशा ठीक नहीं है,जिसके कारण बिहार प्रान्त के सभी दस्तावेज लेखकों में भारी असतोष व्याप्त है।उक्त आशय की जानकारी बिहार दस्तावेज नवीस संघ बगहा के प्रांतीय संगठन मंत्री मधुरेंद्र कुमार वर्मा ने दिया।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला बिहार दस्तावेज नवीस।महासंघ बगहा के तत्वधान में शुक्रवार को निबंधन कार्यालयों में कार्यरत सभी दस्तावेज नविस,शिशुक्षु एवं निबंधन के कार्य से जुड़े सभी व्यक्ति एक दिन के लिये काला बिला लगाकर शांतिपूर्वक तरीके से कार्य कर रहे है।साथ ही सरकार से यह मांग करते है कि निबंधन विभाग के द्वारा प्रस्तावित पेपरलेस निबंधन प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को सुनिश्चित किया जाये,ताकि सभी दस्तावेज लेखक,शिशुक्षु तथा निबंधन कार्यों से जुड़े लाखों व्यक्तियों का जिवन जीविका सुचारू रूप से चल सकें।वही प्रांतीय संगठन मंत्री मधुरेंद्र कुमार वर्मा,सचिव दीपक कुमार,अध्यक्ष मो फारुक,सदस्य कल्मेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव,जलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव,दयाशंकर वर्माज धीरेन्द्र कुमार वर्मा,तारकेश्वर प्रसाद वर्मा,अतुल कुमार वर्मा,मो याहिया,राकेश कुमार श्रीवास्तव,रविन्द्र प्रसाद, दर्जनों लोग काला बिला लगाकर कार्य करते रहे।