प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।

लौरिया चनपटिया मुख्य मार्ग पर राजकेश्वर राव नंदनगढ़ महाविद्यालय के पास बाइक पर जा रही महिला की ट्रक के धक्के से सड़क पर गिरने से हुई दर्दनाक मौत। वहीं ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार मृतका कि पहचान मझौलिया थाने के पुरषतिपुर गांव के मदन साह की बीस वर्षीय पत्नी चांदनी देवी के रूप में हुई है। चांदनी अपने मायका कटैया वार्ड एक से अपनी बड़ी बहन इंदु देवी और बहनोई भोला साह के साथ इलाज कराने बेतिया जा रही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। वहीं सुचना पर लौरिया पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजन दिया।
मृतका का पति मदन कन्याकुमारी में मजदूरी करता है और अभी बाहर है। चांदनी की शादी दो साल पहले हुई थी और महिला चिकित्सक से इलाज हेतु बेतिया जा रही थी। मृतका चांदनी के पिता धनई साह सहित अन्य का रोकर बुरा हाल है।
घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा सहित अन्य उपस्थित लोग ढांढस बंधा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!