प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, संवाददाता, लौरिया।
प्रखंड क्षेत्र के तेलपुर में वॉलीवाल का टुर्नामेंट आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अयाज अहमद उर्फ सोनु ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा कि खेल आवश्यक है और टुर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसके लिए खिलाड़ी चुस्त-दुरुस्त रहते है एवं मैच जितने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं।
वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उद्घाटन मैच बेतिया एवं विश्वास के बीच खेला गया। जिसमें बेतिया को विश्वास की टीम ने वॉलीबॉल टुर्नामेंट के प्रथम दिन उद्घाटन मैच में 2/1से पराजित किया। वहीं दूसरा मैच देवरिया एवं पंचमवा के बीच खेला गया जिसमें देवरिया की टीम ने पंचमवा की टीम को 2/0 से पराजित किया।
वहीं मौके पर आयोजन समिति वसीमशाही, रंजीत श्रीवास्तव, कयुम मियां, मनीष श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य इफतेखार अहमद, जीबारान असगर,सिब्बू सहित अन्य के उपस्थित रहे।