मैनाटांड प्रखंड परिसर में मनरेगा के सहयोग से निर्मित जीविका भवन को ग्राम संगठन की दीदियों को किया सुपुर्द।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया पिंटू कुमार रौनियार 

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज मैनाटांड प्रखंड परिसर में मनरेगा के सहयोग से निर्मित जीविका भवन को ग्राम संगठन की दीदियों को सुपुर्द किया। जिलाधिकारी ने ग्राम संगठन की अध्यक्ष को डमी चाभी दे कर जीविका भवन सुपुर्द किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों को अब अपना भवन मिल गया है। दीदियों को अपने ग्राम संगठन की बैठक और अन्य आयोजन करने में काफ़ी सहूलियत होगी।उन्होंने जीविका दीदियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीविका दीदियाँ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने अपनी अहम भूमिका निभा रहीं है और दूसरी तरफ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के सहयोग से स्वावलंबी भी बन रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति, बाल विवाह जैसे मुद्दे पर दीदियों द्वारा जन जागरूकता अभियान का परिणाम धरातल पर दिख रहा हैं।

 

जिला परियोजना प्रबन्धक ने बताया की यह भवन दीपक जीविका महिला संकुल संघ के माध्यम से संचालित होगा और आस पास के सभी ग्राम संगठिनों की बैठक इसी भवन में होगी। साथ ही साथ जीविका दीदियों द्वारा संधारित बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेंगे। दीदियों को भवन मिलने से आसानी से पंचायत स्तरीय मीटिंग, दीदियों के लिए विषयगत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में भी सहयोग मिलेगा।वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन मैनाटांड़ में अवस्थित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तकालय फंक्शनल हो जाने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से कहा कि पुस्तकालय का प्रचार-प्रसार करायें ताकि इसका लाभ लेकर आसपास के छात्र-छात्राएं अपना कैरियर एवं भविष्य उज्जवल बना सकें।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मैनाटांड़, श्रीमती नगमा तबस्सुम, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री आर के निखिल सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!