प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रणय कुमार के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई सह समान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक अजय पवार ने की। विदाई सह समान समारोह में महाप्रबंधक अजय पवार ने कहा कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रणय कुमार के सेवाकाल में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सदैव सामंजस्य बनाए रखा। साथ ही उनके कार्यप्रणाली एवं ड्यूटी के प्रति निष्ठा की प्रशंसा की। साथ ही एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया में चावल एवं मक्का से उत्पादन हेतु नएप्लांट स्थापना की कार्य शुरू किया गया। वे सभी से प्यार करते थे। सभी ने बुके एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। तथा उनके स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की गईं। मौके पर एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।