नगर पंचायत प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से अलाव जलाने की उठी मांग।
सार्वजनिक स्थानों के पास अलाव जलाने की मांग।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया
आजकल प्रखंड क्षेत्र में हाड़ कपाती ठंड ने लौरिया को कपा कर रख दिया है। पहले सुबह में कोहरे और ठंड ने दस्तक दे दिया है जिससे भयंकर ठंड ने अपने आक्रोश में पूरे लौरिया प्रखंड क्षेत्र को ले लिया है। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी इस भयंकर ठंडी के चपेट में हैं। हर तरफ ठंड व तेज हवा का असर देखा जा रहा है। मवेशी भी इस ठंड में कांप रहे हैं। कोहरे और ठंड के कारण सड़कों पर यातायात भी बाधित होने जैसा है, तथा बहुत कम ही दिखाई देने लगा है। सुबह से ही दिन चढ़ने तक लोग अपने अपने घरों में दुबके रहते हैं, तथा अलाव जलाकर लोग आग तापते नजर आ रहे हैं। भयंकर सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल व जीतेन्द्र पांडे सुनींल कुमार ने नगर पंचायत प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन से लौरिया नगर पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में जीतेन्द्र पांडे, रविकेश,संतोष जयसवाल, प्रभु साह ने कहा कि भीषण ठंड का प्रकोप है, जनजीवन प्रभावित है, इसको गंभीरता से नगर पंचायत प्रशासन व प्रखंड प्रशासन अपने-अपने क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करें तथा सुबह और शाम में आवश्यक रूप से अलाव की व्यवस्था हो। वहीं मिल प्रबंधन से भी गडवानो व ट्रैक्टर चालकों को ठंड से बचने हेतु समुचित अलाव की व्यवस्था हो, जिससे उन्हें राहत मिल सके।