दस्तावेज नवीसों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर किया कार्य।

प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।

बिहार दस्तावेज नवीस संघ की शाखा लौरिया में निबंधन कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया तथा दस्तावेज नवीसों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। इस दौरान निबंधन विभाग द्वारा लाई जाने वाली की पेपरलेस प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर की तथा निबंधन कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान संबोधित करते हुए बिहार दस्तावेज नवीस संघ के स्थानीय सचिव रवि भूषण तिवारी एवं अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि निबंधन विभाग द्वारा ई-निबंधन सॉफ्टवेयर तथा लाई जा रही पेपरलेस की प्रक्रिया का दस्तावेज नवीस संघ इसका स्वागत करता है, लेकिन विभाग द्वारा उपरोक्त प्रणाली में दस्तावेज लेखक की भूमिका स्पष्ट नहीं की गई। जबकि रजिस्ट्रेशन 1908 के आलोक में विभाग द्वारा 1996 में अनुज्ञप्ति नियमावली में संशोधन कर दस्तावेज लेखकों की अनुज्ञप्ति दी गई। दस्तावेज लेखक सरकार के राजस्ववृद्धि एवं सभी मापदंडों के तहत विधिपूर्वक कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गया जिला में आयोजित सम्मेलन में संघ के तत्वाधान में पारित किया गया कि दिनांक 3 जनवरी को सभी दस्तावेज लेखक काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण कार्य करेंगे, जिसका पालन भी किया जा रहा है। वहीं दस्तावेज लेखकों द्वारा मांग की गई कि ई-निबंधन सॉफ्टवेयर में सिटीजन आईडी से अलग रखकर एवं पेपरलेस प्रणाली में दस्तावेज लेखकों को सहभागिता दी जाए। मौके पर संतोष श्रीवास्तव, विपुल कुमार, शमसाद आलम, सचिन वर्मा, गौसूल आजम, शिवजी में मिश्र, इरशाद अली, राजपाल चौधरी, साबिर अली, अशोक साहनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!