प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार/पिंटू कुमार रौनियार
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना में बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज द्वारा गुरुवार की मध्य रात्रि में बिना किसी पूर्व सूचना के चौतरवा थाना के औचक निरीक्षण किया।उनके द्वारा विधी व्यवस्था को दुरुस्त बनाए,रखने शांति बहाल करने हेतु मॉनिटरिंग किया गया।जिस क्रम में पुलिस ड्यूटी से गायब मिले एक दरोगा सहित दो पुलिस कर्मी,जिसे एसपी द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए,उन्हें निलंबित कर दिया।वही देर रात गश्ति लोकेशन का निरीक्षण वायरलेस के माध्यम से डायल 112 से जॉच कर अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए, दिशा निर्देश दिए।वही एसपी ने पुलिस कर्मियों से स्पष्ट कहा ड्यूटी में लापरवाही किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।