प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा।स्थानीय थाना क्षेत्र के बसवरिया पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल चालक की आमने सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की लगभग समकालीन छ:ह बजे बगहा- बेतिया मुख्य मार्ग एनएच सात सौ सताइस से स्कॉर्पियो गाड़ी जा रही थी।और मोटरसाइकिल चालक बैसाखवा से चलकर लौरिया, इंग्लिशिया परसौनी होते हुए, बगहा के पिपरिया वापसी अपने घर को जा रहा था।तभी बसवरिया पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई।वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना चौतरवा थाना को दी गई। मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंतपरीक्षण हेतु,बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान बगहा एक थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के रामाशंकर दास उम्र पैतालीस वर्ष के रूप में की गई है। वही मौके से दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो को पुलिस द्वारा जप्त कर थाने लाया गया।वही इस मामले को पुलिस द्वारा जॉच पड़ताल कर अग्रेत्तर करवाई कर रही है।