घटनास्थल पर ही बाइक चालक की हुई दर्दनाक मौत।
प्रभात इंडिया न्यूज़, संवाददाता, लौरिया।
घटना लौरिया बगहा मुख्य पथ एचपीसीएल चीनी मिल गेट के पास की है जहां बाइक सवार चालक को अज्ञात वाहन ने रौंद कर घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा है। घटनास्थल पर ही बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर ही युवक की बाइक पड़ी मिली। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने में जुटी हुई है। अज्ञात वाहन ने युवक को इस कदर कुचला है कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। जिस कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। घटनास्थल पर लौरिया पुलिस पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।शव की शिनाख्त की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। दुर्घटना कैसे हुई और किस वाहन से हुई है,। इसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।